
हिमाचल के सिरमौर जिले में बड़ा लैंडस्लाइड, कटे 100 गांवों से कनेक्शन, राहत कार्य में जुटा प्रशासन
ABP News
Landslide in Hamachal Pradesh: ऐसा कहा जा रहा है कि एक डंपिंग ग्राउंड का भी काम चल रहा था जिसकी वजह से वहां पर पानी भर गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
Landslide in Hamachal Pradesh: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाकर रख दी हैं. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में गुरूवार को बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. यह लैंडस्लाइड कामरू के पास हुआ है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है. इसकी वजह से करीब आधा से लेकर पौना किलोमीटर तक सड़कों का नामों-निशान मिट गया है. यह हाइवे यूपी और हरियाणा से हिमाचल के सिरमौर की ओर जाते हैं तो ये पोंटा साइड से शुरू होता है और आगे गुंबा में शिमला के पास जाकर अटैच हो जाता है. यह हाईवे काफी दुर्गम इलाकों से होकर गुजरता था. इसकी वजह से सिरमौर के करीब सौ से ज्यादा गांव पोंटा साइड से कट चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एक डंपिंग ग्राउंड का भी काम चल रहा था जिसकी वजह से वहां पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.More Related News