
हिमांशी ने आखिर यमुना में कूदकर जान क्यों दी? पुलिस और परिजनों के दावे में उलझी मौत की गुत्थी
ABP News
पुलिस का कहना है कि हिमांशी की तलाश शुरू की गई. इस बीच अगले दिन यानी 25 जून को सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली यमुना नदी के अंदर एक युवती का शव मिला है. बुराड़ी थाना पुलिस ने हिमांशी के परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी और उन्हें अपने साथ शव ग्रह लेकर गए. परिजनों ने शव की पहचान हिमांशी के रूप में की.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर समाज में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को समझाने वाली हिमांशी ने आखिर यमुना नदी में कूदकर जान क्यों दी? यह एक पहेली बनी हुई है. जहां पुलिस एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह दावा कर रही है कि हिमांशी ने आत्महत्या की है, तो वहीं अपनी बेटी की मौत से सदमे में आए परिजन फिलहाल इतनी ही बात कह रहे हैं कि उनकी बेटी इतनी कमजोर नहीं थी, जो आत्महत्या कर ले. इस पूरी घटना के पीछे जरूर कोई है, जिसने हिमांशी को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया है और जल्द ही हिमांशी के परिजन अपनी पूरी बात मीडिया के सामने रखेंगे. क्या है मामला?पुलिस के अनुसार 24 जून को वेस्ट संत नगर बुराड़ी में रहने वाले लवेश गांधी ने अपनी बेटी हिमांशी की मिसिंग रिपोर्ट बुराड़ी थाने में दर्ज करवाई थी उन्होंने बताया था कि हिमांशु सुबह के समय विजयनगर गई थी जहां पर उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कैफे की शुरूआत की थी उस दिन कैसे कैसे का पहले दिन था अपरा अपराह्न लगभग 4:00 बजे हिमांशी के दोस्त आयुष ने फोन करके हिमांशी की मां को इतना बताया कि आंटी हिमांशी गुस्से में यहां से निकली है हम उसे ढूंढ रहे हैं लेकिन वह हमें नहीं मिली है उसका फोन भी नॉट रिकेबल जा रहा है जब रात तक हिमांशी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने बुराड़ी थाने पुलिस को यह सारी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर ली.More Related News