हिमंत बिस्व सरमा बनेंगे असम के मुख्यमंत्री , दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे शपथ ग्रहण
ABP News
असम में बीजेपी विधायक दल के नेता हिमंत बिस्व सरमा दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ शपथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
असम में रविवार को बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गये हिमंत बिस्व सरमा दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल और फिर बाद में एनडीए विधायक दल का रविवार को नेता चुने जाने के बाद नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (एनईडीए) के संयोजक हिमंत बिस्व सरमा के असम का अगला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. हाल में हुए चुनावों में सत्ताधारी एनडीए के प्रदेश में लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने के एक हफ्ते बाद तक शीर्ष पद पर कौन होगा इसे लेकर अटकलें चल रही थीं क्योंकि सरमा और निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल दोनों ही दावेदार थे. हालांकि एनईडीए संयोजक के पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद स्थिति साफ हो गई.More Related News