हिन्दुत्व का मज़बूत होना क्या हिन्दू धर्म का मज़बूत होना है?
BBC
आरएसएस और बीजेपी के हिन्दुत्व के आईने में हिन्दू धर्म को देखना कितना तार्किक है? राहुल गांधी का कहना है कि गांधी हिन्दू थे और नाथूराम गोडसे हिन्दुत्व के झंडबरदार. हिन्दुत्व के समर्थक और विरोधियों का क्या तर्क है?
हिंदू, हिंदुत्व और हिंदूवाद. आज इन शब्दों पर बहस हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हिंदू को हिंदुत्व से अलग बताया है.
इन शब्दों या मान्यताओं में क्या समान है और क्या फ़र्क़ है? समझिए आरएएस विचारक राकेश सिन्हा और गांधीवादी विचारक तुषार गांधी से-
हिंदू अस्तित्व की पहचान है कि आप अपनी आस्था से, जन्म से, मन से हिंदू हैं. लेकिन अपनी पहचान के प्रति सजग होना और उसके प्रति चेतना का विकास होना हिंदुत्व है.
अर्थात पहचान से हिंदू होने का तात्पर्य है कि क्षमाभाव, प्रेमभाव और आचरण की शुद्धता होना, अहिंसा के रास्ते पर चलना और विविधता को महत्व देना.