हिजाब विवाद: एक याचिकाकर्ता का दावा- भीड़ ने उनके भाई पर हमला किया, तीन लोग हिरासत में
The Wire
हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ताओं में से एक हाज़रा शिफ़ा ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने उनके भाई पर हमला किया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इस संबंध में मालपे पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
उडुपी: हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ताओं में से एक हाज़रा शिफा ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने उसके भाई पर हमला किया और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
खबरों के अनुसार, सोमवार (21 फरवरी) रात को हुई घटना में पास के मालपे क्षेत्र में याचिकाकर्ता के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक रेस्तरां की खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए थे. इस संबंध में मालपे पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘रेस्तरां पर हमला करने और उसे निशाना बनाने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.’
शिफा ने ट्वीट किया, ‘भीड़ ने मेरे भाई पर निर्ममता से हमला किया. केवल इसलिए क्योंकि मैं अपने हिजाब के लिए लड़ रही हूं, जो कि मेरा हक है. हमारी संपत्ति को भी नष्ट किया गया. क्यों? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती? उनका अगला निशाना कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं.’