हिजाब मुद्दे पर बोले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया- मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से रोकने की बीजेपी की साजिश
ABP News
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा, सरकार इस मुद्दे को पहले ही सुलझा सकती थी. अगर कोई छात्र पगड़ी पहन सकता है तो हिजाब क्यों नहीं? लड़कियां इसे लंबे समय से पहन रही हैं, तब तो कोई शांति भंग नहीं हुई.
कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने हिजाब मामले को लेकर रविवार को कहा कि अगर कोई स्टूडेंट पगड़ी पहन सकता है तो हिजाब क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे (हिजाब विवाद) को सुलझा देना चाहिए था. ड्रेस कोड सत्र की शुरुआत में निर्धारित किया जाना चाहिए था. जनवरी-फरवरी के महीने में ऐसा करना इरादतन है. यह मुस्लिम बच्चियों को शिक्षा से रोकने की बीजेपी की साजिश है.
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा, सरकार इस मुद्दे को पहले ही सुलझा सकती थी. अगर कोई छात्र पगड़ी पहन सकता है तो हिजाब क्यों नहीं? लड़कियां इसे लंबे समय से पहन रही हैं, तब तो कोई शांति भंग नहीं हुई. सरकार का लोगों से शांति बनाए रखने को कहना, सिर्फ ड्रामा है. कर्नाटक के पूर्व सीएम का बयान ऐसे समय पर आया है, जब इस मुद्दे को लेकर राज्य और देश की सियासत गर्माई हुई है.