हिजाब मुद्दे पर अलकायदा सरगना ने दी प्रतिक्रिया, मुस्कान के पिता बोले- मैं उसे जानता भी नहीं
ABP News
हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी स्थित सरकारी पी यू कॉलेज में जनवरी में शुरू हुआ था, जहां निर्धारित ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन करते हुए कक्षा में हिजाब पहन कर गईं छह छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया था.
अलकायदा (AL Qaeda ) सरगना अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahir) ने भारत में लोकतंत्र को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद (Hijab) का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा. आतंकी संगठन ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है और इसे अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने सत्यापित किया है.
वीडियो क्लिप में जवाहिरी ने फरवरी की शुरूआत में, अपने कॉलेज में हिजाब का विरोध कर रहे छात्रों के एक समूह का मुकाबला करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ भी की है. जवाहिरी के बयान से दूरी बनाते हुए मुस्कान के पिता ने आतंकी संगठन सरगना के बयान को गलत करार दिया और कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य भारत में शांतिपूर्वक रह रहे हैं.