![हिंसा के दौरान EC के हाथ में थी कानून व्यवस्था,भड़का रही BJP- ममता](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-03%2F6a47dfa5-1364-41a6-b417-33402fb1705c%2Fquint_hindi_2019_02_7acb8971_c19c_47ba_9ac7_d4549c06233e_Mamata_Banergee.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
हिंसा के दौरान EC के हाथ में थी कानून व्यवस्था,भड़का रही BJP- ममता
The Quint
West Bengal Post Poll Violence| सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी जनता का फैसला स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, BJP actually not ready to accept the mandate. I request them to accept people’s mandate
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. लेकिन टीएमसी की जीत के बाद बंगाल में जमकर हिंसा हुई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बीजेपी लगातार इस हिंसा का आरोप टीएमसी पर लगा रही है. लेकिन अब ममता बनर्जी ने इसका जवाब दिया है. सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी जनता का फैसला स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, नई सरकार को बने अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और ये लोग चिट्ठियां, टीमें और अपने नेताओं को भेजने लगे हैं.बीजेपी नेता कर रहे हैं भड़काने का काम- ममतासीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि,“बीजेपी नेता बंगाल में लगातार घूम रहे हैं और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. दरअसल ये लोग जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन मैं उनसे अपील करती हूं कि जनता ने जो फैसला किया है, उसका वो सम्मान करें.”ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल हिंसा में मरने वाले सभी लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा. हिंसा को लेकर जानकारी देते हुए ममता ने बताया कि, जब कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के पास थी तो पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई. इनमें आधे बीजेपी और आधे टीएमसी के कार्यकर्ता थे. वहीं एक संयुक्त मोर्चा का कार्यकर्ता था.पीएम से किसानों के लिए मांगा फंडममता बनर्जी ने सीएम का पद संभालते ही केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरने की कोशिश शुरू कर दी है. पहले ममता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर फ्री वैक्सीन मुहैया कराने की मांग की, तो अब पीएम किसान योजना का फंड देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम संबंधित मंत्रालय को ये बताएं कि पीएम किसान योजना का बाकी फंड जल्द से जल्द रिलीज किया जाए. साथ ही 21.79 लाख किसानों का डेटाबेस शेयर करने की बात कही गई.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News