
हिंदू मंदिरों पर हमले के बाद बांग्लादेश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन
BBC
बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई इलाक़ों में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद रैलियां निकाली गईं जिस दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़पें भी हुईं. प्रदर्शनकारी भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और हसीना पर 'नई दिल्ली से बहुत क़रीब होने का' आरोप लगा रहे थे.
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों पर हमले के बाद शुक्रवार को राजधानी ढाका और नोआखाली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं.
ये झड़पें ढाका के पाल्टन के बैतुल मुकर्रम मस्जिद और ककरैल इलाक़े में और नोआखाली के चौमूहनी में जुमे की नमाज़ के बाद हुईं.
साथ ही ऐसी रिपोर्टें भी सामने आई हैं कि नोआखाली के बेगमगंज के चौमूहनी में हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है. ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि इसमें जतन कुमार साहा नाम के व्यक्ति की मौत हुई है.
ढाका में प्रदर्शन के दौरान 'मलिबाग़ मुस्लिम समाज' के पोस्टर लोगों ने ले रखे थे. वहीं चौमूहनी में हुए प्रदर्शन में 'तौहिदी जनता' के पोस्टर थे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और हसीना पर 'नई दिल्ली से बहुत क़रीब होने का' आरोप लगा रहे थे.