
हिंदु महासभा ने एससी में याचिका दायर कर की ये मांग, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वैधता पर भी उठाया ये सवाल
ABP News
देश भर की मस्जिदों और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग करते हुए अखिल भारत हिंदु महासभा ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र याचिका सौंपी है. इसमें कहा गया है कि इस्लाम की शुरुआत में लाउडस्पीकर नहीं था.
देश भर की मस्जिदों और दूसरे धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र याचिका सौंपी है. इसमें कहा गया है कि इस्लाम की शुरुआत में लाउडस्पीकर नहीं था. कई देशों ने इस तरह से अजान पर रोक लगा रखी है. याचिका में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वैधता पर सवाल उठाया गया है.
आपको बता दें कि देश में इन दिनों मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद चल रहा है. अब इस विवाद में हिंदु महासभा भी कूद पड़ी है. एससी में दायर याचिका में कहा गया है कि मस्जिद, ईदगाह, दरगाह औक कम्युनिटी मीटिंग वाली जगह घोषित करने की मांग की गई है.