हिंदी साहित्य के मशहूर आलोचक और लेखक मैनेजर पांडेय का निधन
The Wire
मैनेजर पांडेय हिंदी में मार्क्सवादी आलोचना के प्रमुख हस्ताक्षरों में से एक रहे हैं. दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रोफेसर रहने के अलावा उन्होंने बरेली कॉलेज और जोधपुर विश्वविद्यालय में भी प्राध्यापक रहे थे.
नई दिल्ली: हिंदी साहित्य के प्रख्यात आलोचक और लेखक प्रोफेसर मैनेजर पांडेय का रविवार को देहांत हो गया है. वह 81 वर्ष के थे. उनका जन्म 23 सितंबर 1941 को बिहार गोपालगंज जिले के लोहटी गांव में हुआ था.
मैनेजर पांडेय हिंदी में मार्क्सवादी आलोचना के प्रमुख हस्ताक्षरों में से एक रहे हैं. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से पढ़ाई की थी. यहीं से उन्होंने उन्होंने एमए और पीएचडी की उपाधियां हासिल की थीं.
वह दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के भारतीय भाषा केंद्र में हिंदी के प्रोफेसर रहने के साथ इस केंद्र के अध्यक्ष भी बने.
इसके अलावा उन्होंने बरेली कॉलेज, बरेली और जोधपुर विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया है. दुनिया भर के समकालीन विमर्शों, सिद्धांतों और सिद्धांतकारों पर उनकी पैनी नजर रहती थी.