हिंदी दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह आज देंगे पुरस्कार और सम्मान, पिछले साल नहीं हो सका था कार्यक्रम
ABP News
हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया, लिहाजा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया.
नई दिल्ली: देश में हर साल 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी उन भाषाओं में शुमार है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती हैं. इस अवसर पर आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हिंदी दिवस समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अजय कुमार मिश्रा और निशिथ प्रामाणिक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. हिंदी दिवस पर होने वाले इस आयोजन में अमित शाह के कर-कमलों से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार और राजभाषा गौरव पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. अमित शाह समारोह को संबोधित भी करेंगे. कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के कारण विगत वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था. इसलिए इस वर्ष होने वाले समारोह में साल 2018-19, 19-20 और 2020-21 के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयों, विभागों, उपक्रमों आदि को राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट लेख और पत्रिकाएं निकालने वाले संस्थानों को पुरस्कार दिए जाएंगे.More Related News