
हिंदी के युवा आलोचक आशुतोष भारद्वाज को देवीशंकर अवस्थी सम्मान देने की घोषणा
NDTV India
आशुतोष भारद्वाज मूलतः अंग्रेजी के पत्रकार रहे हैं और बस्तर के उनके अनुभवों की हिंदी-अंग्रेज़ी दोनों में ख़ूब चर्चा हुई है. अंग्रेज़ी में यह किताब द डेथ ट्रैप के नाम से प्रकाशित हुई है. इसके अलावा भारतीय उपन्यासों में आधुनिकता और राष्ट्रवाद जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनका काम बहुचर्चित रहा है.
हिंदी के विलक्षण गद्यकार, पत्रकार और आलोचक आशुतोष भारद्वाज को आलोचना के लिए चर्चित देवीशंकर अवस्थी सम्मान देने की घोषणा की गई है. यह सम्मान उन्हें उनकी कृति 'पितृ वध' के लिए दिया गया है. अशोक वाजपेयी, नंदकिशोर आचार्य और राजेंद्र कुमार की चयन समिति ने उनका चुनाव किया है.More Related News