
हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर ने लिया कंपनी बंद करने का फैसला, X पर भावुक पोस्ट में दी जानकारी
AajTak
नाथन एंडरसन ने अपने संदेश में लिखा कि मैंने पिछले साल के अंत में ही अपने परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ ये बात शेयर की थी कि मैं हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय ले रहा हूं. हमने जो विचार किए किए थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे खत्म करना था. आज आखिरी मामलों को नियामकों के साथ शेयर करने के बाद वो दिन आ गया है.
हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक ने अपनी कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये जानकारी X पर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी. जिसमें उन्होंने अपने सफर, संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया.
नाथन एंडरसन ने अपने संदेश में लिखा कि मैंने पिछले साल के अंत में ही अपने परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ ये बात शेयर की थी कि मैं हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय ले रहा हूं. हमने जो विचार किए किए थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे खत्म करना था. आज आखिरी मामलों को नियामकों के साथ शेयर करने के बाद वो दिन आ गया है.
एंडरसन ने अपने शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए बताया कि मुझे शुरू में नहीं पता था कि क्या कोई संतोषजनक रास्ता खोजना संभव होगा, यह एक आसान विकल्प नहीं था, लेकिन मैं खतरे के प्रति भोला था और बहुत तेजी से इस काम की ओर आकर्षित हुआ. जब मैंने इसे शुरू किया तो मुझे डाउट था कि क्या मैं इसके लिए सक्षम हूं. क्योंकि मेरे पास पारंपरिक अनुभव नहीं था. मेरे कोई भी रिश्तेदार इस क्षेत्र में नहीं हैं. मैं एक सरकारी स्कूल में गया था. मैं एक चालाक विक्रेता नहीं हूं. मुझे पहनने के लिए सही कपड़ों के बारे में नहीं पता. मैं गोल्फ नहीं खेल सकता. मैं कोई सुपरह्यूमन नहीं हूं, जो 4 घंटे की नींद लेकर काम कर सकता है.
नाथन ने लिखा कि अपनी ज़्यादातर नौकरियों में मैं एक अच्छा कर्मचारी था, लेकिन ज़्यादातर में मेरी अनदेखी की जाती थी. जब मैंने ये काम शुरू किया तो मेरे पास पैसे नहीं थे, और गेट से बाहर निकलते ही 3 मुकदमे लगने के बाद मेरे पास बचे पैसे भी खत्म हो गए. अगर मुझे विश्व स्तरीय व्हिसलब्लोअर वकील ब्रायन वुड का समर्थन न मिलता, जिन्होंने मेरे वित्तीय संसाधनों की कमी के बावजूद मामले को संभाला, तो मैं शुरूआती लाइन पर ही असफल हो जाता. मेरा एक नवजात बच्चा था और उस समय मुझे बेदखली का सामना करना पड़ रहा था. मैं डरा हुआ था, लेकिन जानता था कि अगर मैं स्थिर रहा तो मैं टूट जाऊंगा. मेरे पास एकमात्र विकल्प आगे बढ़ते रहना था.
'नकारात्मक विचारों के आगे झुकना आसान' एंडरसन ने लिखा कि नकारात्मक विचारों के आगे झुकना और दूसरों की सोच पर विश्वास करना बहुत आसान है, खासकर तब, जब चीजें खराब लगती हैं, लेकिन इससे निकलना संभव है. मैं इसे लेकर भावुक था और मैंने अपने डर और असुरक्षाओं के बावजूद इसे आगे बढ़ने दिया. और फिर यह धीरे-धीरे फलने-फूलने लगा. एक-एक करके, और बिना किसी क्लियर प्लानिंग के हमने 11 अविश्वसनीय लोगों की एक टीम बनाई. मैंने उनमें से प्रत्येक को इसलिए काम पर नहीं रखा, क्योंकि हमें कर्मचारियों की ज़रूरत थी, बल्कि इसलिए क्योंकि जब हमारे रास्ते मिले और मैंने देखा कि वे कौन हैं, तो मुझे एहसास हुआ कि उन्हें काम पर न रखना पागलपन था. वे सभी स्मार्ट, केंद्रित और काम करने में मज़ेदार हैं. जब आप उनसे मिलते हैं, तो वे सभी बहुत अच्छे और विनम्र होते हैं, लेकिन जब इस क्षेत्र की बात आती है, तो वे निर्दयी होते हैं. जो विश्व स्तरीय काम करने में सक्षम हैं. मेरी तरह, हमारी टीम का पारंपरिक फाइनेंशियल बैकग्राउंड नहीं था. मेरा पहला कर्मचारी अक्सर खुद को पूर्व बारटेंडर के रूप में बताता है. हम सभी का दुनिया के बारे में एक जैसा नज़रिया है, हम सभी का बाहरी रूप शांत है वे सभी मेरे लिए परिवार हैं.
'हमने अपने काम से कुछ साम्राज्यों को हिला दिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, न्यूट्रल नहीं. मोदी ने दावा किया कि भारत बुद्ध और गांधी की भूमि होने के कारण विश्व उसे सुनता है. उन्होंने कहा कि युद्ध का समाधान युद्धभूमि में नहीं, बल्कि वार्ता की मेज पर ही निकलेगा. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ पर युद्ध के प्रभाव का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर एक टीवी डिबेट में पाकिस्तानी मीडिया प्रतिनिधि शाह जी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना फेल नहीं हो रही है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और इसकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया. BLA के लड़ाकू ने क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया. काफिले में 7 बस और 2 वाहन शामिल थे. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 90 पाकिस्तानी सेनाओं को मारने का दावा किया. देखें न्यूज बुलेटिन.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर 4 दिन के भीतर दो बड़े हमले किए हैं. अब ताजा हमला क्वेटा से ताप्तान जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों पर हुआ है. BLA ने दावा किया है कि उसने 90 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. देखें BLA के इस दावे पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी का क्या मानना है.

'हमले का जवाब हमले से, यमनी सेना पूरी तरह तैयार...', ट्रंप की एयरस्ट्राइक के बाद हूती का खुला चैलेंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान-समर्थित हूतियों पर बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए. हूतियों ने इस हमले को

भयंकर तूफान ने अमेरिका के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई और तीन और लोग लापता हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रात के समय पोस्ट में बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अर्कांसस में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ काउंटियों में 29 लोग घायल हुए हैं. टे