हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस ने भारत में 24 घंटे का एंड्योरेंस टेस्ट पूरा किया
NDTV India
5 राइडर्स की एक टीम द्वारा बारी-बारी से राइडिंग करके 24 घंटों में 3,141 किमी की दूरी तय करने का रिकॉर्ड हासिल किया
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस ने 24 घंटे के एंड्योरेंस टेस्ट (शक्ति परीक्षण) में 3,141 किमी की दूरी तय करने का रिकॉर्ड हासिल किया. 5 फरवरी 2022 को 24 घंटे के इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर तीन बजे से शुरू हुई, जिसमें टीम 31 पिट स्टॉप्स से गुजरी. इसमें ईंधन को भरा जाना, राइडर चेंज (चालक बदलना) और हर 1000 किमी के बाद नए टायर को लगाया जाना शामिल था. प्रत्येक राइडर ने प्रत्येक रन पर औसतन 100 किमी के छह रन पूरे किए, जो लगभग टैंक में भरे गए ईंधन के बराबर था. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीम ने 24 घंटे में औसतन 130.9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल की. जयपुर में स्थित हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) के टेस्ट ट्रैक पर इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए पांच राइडर्स की एक टीम थी जिसमें नैशनल रेसर्स अनुश्रिया गुलाटी और विजय सिंह शामिल थे, व्लॉगर शुभब्रत मारमार के साथ हीरो मोटोकॉर्प से मालो ले मैसन और विजय थॉमस शामिल हुए.