![हार्लेक्वीन टोडः क्या इस दुर्लभ जीव को लुप्त होने से बचाया जा सकता है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D240/production/_117742835_p09c3kbj.jpg)
हार्लेक्वीन टोडः क्या इस दुर्लभ जीव को लुप्त होने से बचाया जा सकता है?
BBC
हार्लेक्वीन टोड का आकार इंसान के अंगूठे जितना होता है. लेकिन मेंढकों की ये प्रजाति अब लुप्त होने की कगार पर है.
हार्लेक्वीन टोड का आकार इंसान के अंगूठे जितना होता है. लेकिन मेंढकों की ये प्रजाति अब लुप्त होने की कगार पर है. जलवायु परिवर्तन की वजह से इस प्रजाति पर बड़ा ख़तरा पैदा हो गया है. वैज्ञानिक अब प्रयोगशाला में इस प्रजाति को पाल रहे हैं, ताकि इन्हें लुप्त होने से बचाया जा सके. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News