
हार्ली-डेविडसन 2022 में पेश करेगी एक से बढ़कर एक 8 धांसू मोटरसाइकिल
NDTV India
सभी नई मोटरसाइकिलें Milwaukee Eight 117 engine द्वारा संचालित हैं और इसमें दो नए बैगर्स, दो नए लो राइडर्स और चार अपडेटेड सीवीओ मॉडल शामिल हैं.
हार्लेी-डेविडसन ने 2022 के लिए अपनी 7 मोटरसाइकिलों की घोषणा कर दी है, जिसमें एक ट्राइक भी शामिल है. इन सभी में 1,920 cc Milwaukee Eight 117 engine लगा है जो 170 Nm peak torque बनाता है. नए मॉडल में दो नए बैगर्स, दो नए लो राइडर्स और ब्रांड के कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस (सीवीओ) रेंज में चार अपडेटेड मॉडल शामिल हैं, जिसमें एक ट्राइक को भी जोड़ा गया है. 2022 के लिए नए मॉडल में एक स्ट्रीट ग्लाइड एसटी, रोड ग्लाइड एसटी, लो राइडर एस, लो राइडर एसटी, और तीन सीवीओ बाइक और एक सीवीओ ट्राइक शामिल हैं. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि सभी बाइक्स में मौजूदा मॉडलों के मुकाबले महत्वपूर्ण अपडेट देखने को मिलेंगे.
More Related News