
हार्ली-डेविडसन स्पोर्टस्टर S दिसंबर में इंडिया बाइक वीक में होगी लॉन्च
NDTV India
स्पोर्टस्टर S मॉडल को कंपनी 4 या 5 दिसंबर 2021 को एंबी वैली, लोनावला में होने वाले इंडिया बाइक वीक में भारत में लॉन्च करेगी.
हार्ले-डेविडसन इंडिया पैन अमेरिका 1250 के बाद नए रेवोल्यूशन मैक्स 1250 प्लेटफॉर्म पर बना अपना दूसरा नया मॉडल जल्द लॉन्च करेगी. नया स्पोर्टस्टर S मॉडल 4 या 5 दिसंबर 2021 को एंबी वैली, लोनावला में होने वाले इंडिया बाइक वीक 2021 में देश में लॉन्च होगा. स्पोर्टस्टर S में 1,252 सीसी, वी-ट्विन इंजन को कम टॉर्क बनाने के लिए ट्यून किया गया है, और यह इंजन कम ताकत भी बनाता है. जब से अमेरिकी बाइक कंपनी ने अपने भारत के कारोबार को हीरो मोटोकॉर्प के साथ एक नया रूप दिया है, स्पोर्टस्टर S भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा हार्ली-डेविडसन मॉडल होगा.
More Related News