हार्ली-डेविडसन लाइववायर वन कम कीमत पर हुई लॉन्च, भारत आने के आसार कम
NDTV India
हार्ली-डेविडसन ने जहां कहा है कि लाइववायर वन आधुनिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ आएगी, वहीं बाइक की बाकी जानकारी कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराई है.
हार्ली-डेविडसन ने अपने पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड लाइववायर के अंतर्गत कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इसका नाम लाइववायर वन है जिसे दो साल पहले घोषित की गई 29,799 डॉलर या रु 22.24 लाख के मुकाबले काफी कम कीमत पर लिस्ट किया गया है, मोटरसाइकिल की नई कीमत 21,999 डॉलर तय की गई है जो भारतीय मुद्रा में करीब रु 16.42 लाख होती है. हार्ली-डेविडसन ने जहां ऐलान किया है कि लाइववायर वन आधुनिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ आएगी, वहीं बाइक की बाकी जानकारी कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराई है. नई लाइववायर वन के साथ एक नया रंग भी पेश किया गया है.More Related News