
हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 पहुंची लद्दाख के सबसे ऊंचे की ला पास
NDTV India
समुद्र तल से 18,600 फीट (5,669 मीटर) की ऊंचाई पर, की ला दर्रा दुनिया की सबसे ऊंची कच्ची मोटर योग्य सड़क है.
हीरो मोटोकॉर्प में हार्ली-डेविडसन बिजनेस यूनिट के प्रमुख रवि अवलूर के नेतृत्व में नई हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की सवारी करने वाले पांच मोटरसाइकिल चालकों का एक समूह हाल ही में हिमालय में की ला पास के शिखर पर पहुंचा. समुद्र तल से 18,600 फीट (5,669 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित की ला दर्रा दुनिया की सबसे ऊंची कच्ची मोटर योग्य सड़क है. इस उपलब्धि के साथ, हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 ने दुनिया में कहीं भी हार्ली-डेविडसन मोटरसाइकिल की उच्चतम ऊंचाई तक पहुंचने का इतिहास रच दिया है.
More Related News