हार्ली-डेविडसन इंडिया चुनिंदा मॉडल्स पर दे रही छूट, जानें कितना लाभ उठा सकेंगे
NDTV India
लो राइडर की बात करें तो हार्ली-डेविडसन इंडिया मोटरसाइकिल पर रु 1.25 लाख का लाभ दे रही है, वहीं लो राइडर एस पर रु 1.50 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है.
हार्ली-डेविडसन इंडिया ने अपने चुनिंदा 2020 मॉडल पर दमदार छूट उपलब्ध कराई है जिनमें फैट बॉय 107, फैट बॉय 114, लो राइडर और लो राइडर एस शामिल हैं. बेशक ये सभी मॉडल बीएस6 मानकों वाले हैं. फैट बॉय 107 की कीमत पर रु 1.85 लाख से रु 2.20 लाख तक छूटी दी जा रही है और अब इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 14.49 लाख हो गई है. इसके समान फैट बॉय 114 पर हार्ली-डेविडसन ने रु 2.25 लाख से लेकर रु 2.50 लाख तक छूट दी है जिसके बाद फैट बॉय 114 की एक्सशोरूम कीमत रु 19.09 लाख हो गई है.More Related News