![हार्दिक पांड्या के T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर उठे सवाल, बुरी तरह भड़का ये दिग्गज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/25/931133-hardik-pandya-team.jpg)
हार्दिक पांड्या के T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर उठे सवाल, बुरी तरह भड़का ये दिग्गज
Zee News
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब उनके वर्ल्ड कप सिलेक्शन को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी दुनिया में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते मशहूर हैं. पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मुकाबले को सिर्फ कुछ ही गेंदों में पलट सकते हैं. आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया की एक बड़ी उम्मीद हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने अगले महीने यूएई और ओमान में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान होने के बावजूद उनको भारतीय टीम में शामिल करने पर सवाल उठाया है. हार्दिक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए पहले दो मैच से बाहर रहे थे और इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वह कब टीम के लिए खेलेंगे.