हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन पर भड़के गंभीर, सेलेक्टर्स पर तंज कसते हुए कह दी चुभने वाली बात
Zee News
हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए हैं. गौतम गंभीर ने सवाल दागा कि हार्दिक पांड्या को पिछले एक साल के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में क्यों शामिल किया गया?
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से UAE में होगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ICC के नियमों के मुताबिक अभी भी भारत के पास 10 अक्टूबर तक टी20 वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव करने का मौका है. हार्दिक पांड्या के फिट ना होने पर टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दिक्कत आ सकती है. हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन पर सवाल उठाए हैं.
हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन पर गंभीर ने उठाए सवाल
More Related News