![हार्दिक पांड्या की पांच करोड़ रुपए की घड़ी कस्टम में फंसी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1727F/production/_121574849_p0b4h0mx.jpg)
हार्दिक पांड्या की पांच करोड़ रुपए की घड़ी कस्टम में फंसी
BBC
दुबई से भारत लौटे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की दो घड़ियों को कस्टम विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया है.
दुबई से भारत लौटे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की दो घड़ियों को कस्टम विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया है.
इनकी क़ीमत पाँच करोड़ बताई गई हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ क्रिकेटर के पास इन घड़ियों की सही रसीद नहीं थीं.
बताया जा रहा है कि हार्दिक को इन्वॉयस में सीरियल नंबर की गड़बड़ी को ठीक करवाना होगा.
यानी कि उन्हें सही सीरियल नंबर वाले इन्वॉयस को कस्टम विभाग को सौंपना होगा. हालांकि हार्दिक पंड्या ने इन आरोपों से इनकार किया है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
More Related News