हार्दिक पंड्या को लेकर 'विराट एंड कंपनी' ने बनाई है यह खास रणनीति, इसलिए दूसरे वनडे में नहीं करवाई गेंदबाजी
NDTV India
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 श्रृंखला में गेंदबाजी करवायी गयी लेकिन उन्हें दूसरे वनडे में गेंद नहीं सौंपी गयी और कोहली ने कहा कि आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस आलराउंडर को फिट रखने के लिये यह फैसला किया गया
IND vs ENG: अपने इंटरनेशनल करियर में 70 शतक लगा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) पिछली 43 पारियों से सैकड़ा नहीं जड़ पाये हैं लेकिन उन्होंने शुक्रवार को यहां साफ किया कि वह कभी किसी व्यक्तिगत उपलब्धि को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी नहीं करते हैं. कोहली ने इसके साथ ही कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जॉनी बेयरस्टॉ (124) और बेन स्टोक्स (99) की साझेदारी के दौरान उनके पास कोई मौका नहीं था, लेकिन जब दो शीर्ष टीमें खेलती हैं तो एक टीम आसान जीत दर्ज कर लेती है। इंग्लैंड ने 337 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत हासिल करके श्रृंखला 1-1 से बराबर की.More Related News