
हार्दिक पंड्या, अनिल कपूर और राधिका आप्टे 'मनी हाइस्ट' के लिए हुए बेताब, गाया- जल्दी आओ...देखें Video
NDTV India
Money Heist Season 5: सॉन्ग के कंपोजर न्यूक्लिया ने कहा, मैं मनी हाइस्ट का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए इस एंथम पर काम करना बहुत मजेदार था. वीडियो शूट करना एक ऐसा अद्भुत अनुभव था और इसमें दिखाए गए सभी कलाकारों ने इसे जीवंत बना दिया है.
'मनी हाइस्ट (Money Heist)' का पांचवां सीजन 3 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसे लेकर दुनियाभर में क्रेज देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड की हस्तियां भी इसे लेकर बेताब हैं. एक साल से अधिक समय हो गया है जब आखिरी बार प्रोफेसर और उनकी टीम को देखा गया था. हम ईमानदारी से सबसे धांसू शो के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते. इसी को देखते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज के फैन्स के लिए कुछ अनोखा लेकर आए हैं 'मनी हाइस्ट' एंथम 'जल्दी आओ' उन सभी फैन्स के लिए है जो अपने स्पेनिश पर जोर-शोर से ब्रश कर रहे हैं, फैन थ्योरी बना रहे हैं और एपिसोड और ट्रेलर को बार-बार देख रहे हैं. भारतीय फैन्स के लिए 'बेला सियाओ' का 'जल्दी आओ' वर्जन तैयार किया गया है.More Related News