
हार्ट सर्जरी के बाद न्यूजीलैंड पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स को मारा लकवा, फैन्स दुआएं कर रहे
NDTV India
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हाल ही में उनकी इमर्जेंसी हालात में कैनबरा के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई. सर्जरी के दौरान स्ट्रोक होने से उनके पैरों में लकवा मार दिया है
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हाल ही में उनकी इमर्जेंसी हालात में कैनबरा के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई. सर्जरी के दौरान स्ट्रोक होने से उनके पैरों में लकवा मार दिया है. अस्पताल में क्रेन्स को कई ऑपरेशंस से गुजरना पड़ा था. 2000 के दशक की शुरुआत में दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक 51 वर्षीय केयर्न्स को इस महीने दिल की बीमारी का सामना करना पड़ा था. सर्जरी के बाद परिवार वालों ने उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया है और कहा कि, स्ट्रोक के होने इससे उनके पैरों में लकवा हो गया है, अब वो ऑस्ट्रेलिया के स्पाइन हॉस्पिटल में रीहैब से गुजरेंगे'.More Related News