हार्ट अटैक, धीमा जहर या जादू टोना.. सोनाली फोगाट की मौत पर क्या और क्यों उठ रहे सवाल?
AajTak
क्या ये हार्ट अटैक से मौत का एक सीधा सा मामला है? या फिर उनकी मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है? क्या इस साजिश के पीछे कोई सियासी वजह है? या फिर उनकी तरक्की और बढ़ती शोहरत के चलते कोई उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था? कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई उन्हें खाने में धीमा ज़हर दे रहा था? आखिर सोनाली की मौत का सच क्या है?
6 साल पहले रहस्यमयी तरीके से उनके पति की मौत हुई. अब 6 साल बाद ठीक उसी तरह से अचानक सोनाली फोगाट ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. 42 साल की सोनाली फोगाट की पहचान एक टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता के तौर पर थी. शुरुआती जांच में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. लेकिन उनके घरवालों का इल्जाम है कि उनकी मौत के पीछे एक गहरी साजिश है. आखिर वो कौन सी बात है जिसकी बिनाह पर घरवालों ने सोनाली की मौत पर सवाल उठाए हैं?
हर पोस्ट पर लाइक्स की झड़ी 22 अगस्त की रात 9 बजकर 25 मिनट पर वो अपने ट्विटर एकाउंट का डीपी चेंज करती हैं. सिर पर गुलाबी रंग का साफा बांधे सुनहरे बालों के साथ सोनाली की इस नई तस्वीर को देखते ही देखते सैकड़ों लाइक मिलते हैं. कॉम्पलिमेंट्स और कमेंट्स की झड़ी लग जाती है. ट्विटर के साथ-साथ वो इंस्टाग्राम पर भी वो अपना एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती हैं, जिसमें वो उसी गुलाबी रंग के साफे से अपना चेहरा ढंके हुए मुहम्मद रफी एक गाने पर एक्टिंग करती हुई दिखाई देती हैं. गाना है 'रुख से ज़रा नक़ाब उठा दो मेरे हुजूर...' इंस्टाग्राम पर सोनाली के इस बेहद खुशगवार वीडियो पर भी उनके फॉलोअर्स की लाइक्स की झड़ी लग जाती है.
हार्ट अटैक से मौत! लेकिन अगले चंद घंटों में जो कुछ होता है, वो हर किसी की सोच से परे है. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ती है और जब तक उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता है, देर हो चुकी होती है. बेहद खूबसूरत और चर्चित टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत हो जाती है और वजह हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने को बताया जाता है.
मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं? लेकिन क्या कहानी इतनी भर है? क्या ये हार्ट अटैक से मौत का एक सीधा सा मामला है? या फिर उनकी मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है? क्या इस साजिश के पीछे कोई सियासी वजह है? या फिर उनकी तरक्की और बढ़ती शोहरत के चलते कोई उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था? कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई उन्हें खाने में धीमा ज़हर दे रहा था? आखिर सोनाली की मौत का सच क्या है? महज़ 42 साल की सोनाली की अचानक हार्ट अटैक से हुई इस मौत ने ऐसे कई सवाल खडे कर दिए हैं.
घरवाले जता रहे हैं शक असल में उनके घरवालों के साथ-साथ उन्हें जाननेवाले करीबी लोगों ने उनकी मौत के बाद कुछ ऐसे ही सवाल उठाए हैं. जिन्होंने उनकी मौत के रहस्य को गहरा कर दिया है. लेकिन इससे पहले कि हम सोनाली की मौत के रहस्य को और समझने की कोशिश की जाए, उससे पहले उनके परिवार की बात सुन लें. सोनाली की मौत पर खुद उनके घरवालों को शक है. उनकी बहन बता रही है कि अपनी मौत से चंद घंटे पहले खुद सोनाली ने अपनी मां को फोन कर अपने किसी साजिश का शक जताया था. सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि वो जब-जब खाना खाती है, उसे तकलीफ और बेचैनी सी होती है. उसे शक है कि कोई उनके साथ साजिश कर रहा है.
जहर या जादू टोना! ठीक ऐसे ही सोनाली के दूसरे घरवालों का भी कहना है कि सोनाली की अचानक हुई ये मौत सामान्य मौत नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई साजिश जरूर है. सवाल ये है कि आखिर सोनाली का इशारा किस ओर था? वो किससे और कैसी साज़िश की बात कर रही थी? अगर उनकी तबीयत खाना खाने के बाद बिगडती थी, तो फिर सवाल ये है कि क्या कोई उनके खाने में कोई ऐसी-वैसी चीज मिला रहा था? अगर ऐसा ही था तो यकीनन उनका कोई करीबी ही हो सकता है. या फिर उनका इशारा किसी जादू टोने की तरफ था? जाहिर है. घरवालों के इन बातों से कई सवाल खडे होते हैं और उनकी मौत का सच जानने के लिए इन सवालों की तह तक जाना भी बेहद जरूरी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.