हामिद मीर ने जिसका जिक्र किया वो कौन है जनरल रानी? क्या है उसका भारत कनेक्शन
ABP News
हामिद मीर ने पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसरों के घर के अंदर हाने वाली घटनाओं के साथ-साथ अपने भाषण में एक 'जनरल रानी' का जिक्र किया था.
नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तान के जाने माने पत्रकार हामिद मीर ने पाकिस्तानी सेना के टॉप कमांडर्स के घर के भीतर की कहानियों का खुलासी करने की धमकी दी थी. हामिद मीर ने पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसरों के घर के अंदर हाने वाली घटनाओं के साथ-साथ अपने भाषण में एक 'जनरल रानी' का जिक्र किया था. आखिर कौन है ये जनरल रानी और क्या है इसका भारतीय कनेक्शन? दरअसल, 'जनरल रानी' का खिताब दिया जाता है पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक, जनरल याया खान (1969-71) की मिस्ट्रेस को. बेहद खूबसूरत अकलीम अख्तर, याया खान के 'इनर सर्किल' की सदस्य थी. उनका उस वक्त याया खान और पाकिस्तान के अंदरूनी हालात पर इतनी पकड़ थी कि उन्हें 'जनरल रानी' के नाम से जाना जाने लगा. जनरल रानी के बारे में मोहन लाल भास्कर ने अपनी किताब 'मैं पाकिस्तान में भारत का जासूस' में जिक्र किया है.More Related News