हापुड़ में सो रही पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या, पूरी रात शव के पास बैठा रहा पति
AajTak
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति ने सो रही पत्नी की फावड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद पूरी रात शव के पास बैठा रहा. सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपी ने शराब के नशे में हत्या को अंजाम दिया. वह शराब पीने का आदी था और हर दिन पत्नी से झगड़ा करता था.
UP News: हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी की देर रात फावड़े से मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी पति शराब के नशे में था और हत्या के बाद पूरी रात अपनी पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा. सुबह जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई, तो कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव अनवरपुर निवासी महेश की शादी 12 वर्ष पहले शीतल उम्र 32 वर्ष के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि महेश नशे का आदी था और शादी के बाद से ही शीतल से आये दिन मारपीट करता रहता था. शीतल मेहनत-मजदूरी कर अपना व महेश की मां का भरण-पोषण कर रही थी. शनिवार की देर रात महेश ने शराब के नशे में शीतल पर सोते समय फावड़े से वार कर दिया. इससे शीतल की मौके पर ही मौत हो गई.
शराब पीने का आदी है आरोपी पति गांव अनवरपुर में रहने वाले नरेन्द्र सिंह तौमर ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि महेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना पर वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि शीतल का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और महेश पास में ही बैठा हुआ था. घटना की जानकारी कोतवाली पिलखुवा पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक शीतल के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि आरोपी पति महेश को अपनी हिरासत में ले लिया है.
मेहनत मजदूरी कर परिवार पालती थी पत्नी स्थानीय ग्रामीण नरेन्द्र सिंह तौमर ने बताया कि महेश दिन भर की मेहनत मजदूरी कर की गई कमाई को शराब आदि के नशे में उड़ा देता था,. जबकि उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपना व उसकी मां का पेट पालती थी. महेश आए दिन शीतल के चरित्र पर आरोप लगाता था और देर रात उसने शीतल की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.