हादसा या हत्या...? ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर चल रही कॉन्सपिरेसी थ्योरी, इजरायल-मोसाद को लेकर दावे
AajTak
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सोमवार को उनकी मौत की पुष्टि हो गई है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के पीछे की वजह खराब मौसम को कारण बताया जा रहा है लेकिन इसी बीच रईसी की मौत को लेकर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी भी सामने आ रही हैं. कुछ ईरानी इसे इजरायल की साजिश बता रहे हैं.
रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. राष्ट्रपति के साथ हेलिकॉप्टर में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे. सोमवार को ईरान की मीडिया ने अपने राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की पुष्टि की है. सोमवार को एक ईरानी अधिकारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति रईसी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वो पूरी तरह जला मिला है.
खराब मौसम के कारण बचावकर्मियों को हादसे की जगह पर जाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी. आधिकारिक तौर पर जहां हादसे का संभावित कारण बारिश और कोहरे वाले खराब मौसम को बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ईरान के दुश्मन इजरायल की 'साजिश' करार दे रहे हैं. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि हाल में हमास और इजरायल के तनाव में ईरान खुलकर हमास का समर्थन कर रहा था और पिछले दिनों ईरान और इजरायल दोनों की ओर से एक-दूसरे से टारगेट को हवाई हमले में निशाना बनाने का दावा किया गया था.
'दो हेलिकॉप्टर सही-सलामत लौटे, रईसी का हेलिकॉप्टर ही क्यों क्रैश हुआ'
सोशल मीडिया पर ईरान के कुछ लोग रईसी की मौत के पीछे साजिश की बात कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे तो ऐसा कैसे हुआ कि दो हेलिकॉप्टर सही-सलामत आ गए और राष्ट्रपति का ही हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया.
'द इकोनॉमिस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ईरानियों का कहना है कि इस दुर्घटना के पीछे इजरायल हो सकता है. यह कॉन्सपिरेसी थ्योरी इसलिए भी सामने आ रही है क्योंकि गाजा में चल रहे इजरायली हमले के बीच कुछ समय पहले ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इजरायल ने तब कहा था कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
इजरायल ने अप्रैल की शुरुआत में सीरिया की राजधानी दमिश्क में एयरस्ट्राइक किया था जिसमें ईरान के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा जेहादी की मौत हुई थी. जेहादी ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के सीनियर कमांडर थे. अब कई ईरानी यह कह रहे हैं कि रईसी की मौत के पीछे भी इजरायल का हाथ है. हालांकि, इजरायल ने कभी ईरान के राष्ट्रप्रमुखों को निशाना नहीं बनाया है. रईसी के मामले पर इजरायल की सफाई भी आई है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.