
हाथ में Vishnu Rekha का होना देता है सौभाग्य, भगवान विष्णु की रहती है विशेष कृपा
Zee News
सौभाग्यशाली बनाने वाली रेखाओं में से एक है विष्णु रेखा. बहुत कम लोगों के हाथ में यह रेखा होती है, लेकिन जिनके हाथ में होती है उनकी किस्मत बदल देती है.
नई दिल्ली: भविष्य के बारे में जानने के लिए ज्योतिष विद्या में कुंडली के साथ-साथ हस्तरेखा (Hastrekha), अंकशास्त्र जैसी अन्य विद्याओं का भी बहुत महत्व है. हस्तरेखा शास्त्र हथेली की रेखाओं, आकृतियों और निशानों के जरिए व्यक्ति की जिंदगी के बारे में बताता है. अलग-अलग रेखाएं जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बतातीं हैं. इन्हीं रेखाओं में से एक है विष्णु रेखा. यह रेखा बहुत कम लोगों के हाथों में पाई जाती है. जिस किसी के हाथ में भी यह रेखा होती है, उसका भाग्य हमेशा उसका साथ देता है. हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक हथेली में हृदय रेखा से एक रेखा गुरु पर्वत की ओर जाती है, जो हृदय रेखा को दो भागों में विभाजित करती है. इसे ही विष्णु रेखा (Vishnu Rekha) कहा जाता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथ में विष्णु रेखा होती है वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. यह रेखा महिलाओं और पुरुषों दोनों के हाथ में हो सकती है. इस रेखा का गहरा होना इसकी शुभता को और बढ़ा देता है.More Related News