हाथ में चोट के बावजूद शरारतों से बाज नहीं आ रहीं जेनेलिया डिसूजा, फिर बिगड़ा बैलेंस...देखें Video
NDTV India
जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) ने साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, और वीकेंड कुछ इस तरह का होता है...
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) कुछ दिन पहले स्केटिंग में हाथ आजमा रही थीं, और चोट लगवा बैठीं. उनके हाथ की चोट को कई वीडियो में भी देखा जा सकता है. मजेदार यह है कि बेशक जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के हाथ में चोट लग चुकी है लेकिन वह अपनी शरारत भरे अंदाज से बाज नहीं आ रही हैं. कभी वह रितेश देशमुख के साथ मस्ती करती नजर आती हैं तो कभी दोस्तों के साथ डांस करते हुए दिखती हैं. लेकिन वह अपने लेटेस्ट वीडियो में साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) के साथ नजर आ रही हैं. यहां भी वह मस्ती करने से बाज नहीं आ रही हैं और इसी दौरान वह अपना बैलेंस तक खो बैठती है.More Related News