हाथ पर बने ओम टैटू ने सुलझाया मर्डर का केस, दिल्ली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
AajTak
दिल्ली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मामूली बात पर कहासुनी हुई थी. जिसका बदला लेने के लिए उन्होने यह हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया था.
दिल्ली पुलिस ने केशवपुरम इलाके में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह कत्ल छोटी सी बात पर कहासुनी को लेकर किया गया था और लाश को नाले में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने छोटे जमादार और कमलेश राम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.