
हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग अब्दुल समद, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, पिटाई की; वीडियो किया वायरल
NDTV India
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे भी लगवाए और कहा कि कहा तुम पाकिस्तान के जासूस हो. अब्दुल के मुताबिक आरोपी उसे ये कहकर धमका रहे थे कि वो इससे पहले भी कई मुसलमानों को मार चुके हैं.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की जमकर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. पीड़ित बुजुर्ग का नाम अब्दुल समद है. आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली. इस दौरान बुजुर्ग उनसभी से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन आरोपी उन्हें पीटते रहे.More Related News