)
हाथरस हादसे पर 'भोले बाबा' की विवादित प्रतिक्रिया, 'जो आया है, उसे जाना ही है...'
Zee News
नारायण साकार हरि यानी 'भोले बाबा' का तर्क है कि जो आया है उसे तो जाना ही है. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें त्रासद भगदड़ की घटना के बाद अवसाद है.
कासगंज. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए त्रासद भगदड़ कांड के बाद अब स्वयंभू संत नारायण साकार हरि यानी 'भोले बाबा' की विवादित प्रतिक्रिया सामने आई है. 2 जुलाई को 'भोले बाबा' के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई थी. एक समाचार एजेंसी से हुई बातचीत 'भोले बाबा' ने कहा कि होनी को कोई नहीं टाल सकता है. | Hathras Stampede Accident | Kasganj, Uttar Pradesh: Surajpal also known as 'Bhole Baba' says, "I am extremely sad after the incident of July 2, but who can stop what's bound to happen? Whoever has come has to go one day or the other. Our advocate Dr AP Singh and…
— ANI (@ANI)
More Related News