
हाथरस मामला: रउफ शरीफ को केरल के कोच्चि से यूपी ला रही एसटीएफ
NDTV India
उत्तर प्रदेश STF रउफ शरीफ को केरल से प्रोडक्शन वारंट पर यूपी ला रही है. रउफ शरीफ PFI के स्टूडेंट विंग CFI का जनरल सेक्रेटरी है और कोच्चि की जेल में बंद है. एसटीएफ उसे मथुरा में दर्ज UAPA के केस में प्रोडक्शन वारंट पर ला रही है. मथुरा जाते समय CFI के चार सदस्य गिरफ्तार हुए थे. पूछताछ में दावा किया गया था कि उनकी हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी.
उत्तर प्रदेश STF रउफ शरीफ को केरल से प्रोडक्शन वारंट पर यूपी ला रही है. रउफ शरीफ PFI के स्टूडेंट विंग CFI का जनरल सेक्रेटरी है और कोच्चि की जेल में बंद है. एसटीएफ उसे मथुरा में दर्ज UAPA के केस में प्रोडक्शन वारंट पर ला रही है. मथुरा जाते समय CFI के चार सदस्य गिरफ्तार हुए थे. पूछताछ में दावा किया गया था कि उनकी हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी.More Related News