
हाथरस मामला: मृतक पत्नी की फोटो को रेप पीड़िता बताकर अपलोड किया, कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा
The Wire
एक मृतक महिला के पति ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी दिवगंत पत्नी की तस्वीर को हाथरस बलात्कार पीड़ित बताकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने इस संबंध में केंद्र सरकार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, गूगल और ट्विटर से जवाब मांगा है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में हाथरस बलात्कार पीड़िता का सोशल मीडिया पर गलत फोटो अपलोड करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, गूगल और ट्विटर से जवाब मांगा है. अदालत में दायर याचिका में पीड़िता की गलत फोटो अपलोड करने वालों का ब्योरा मांगा गया है. जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी कर पीड़िता की गलत फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले शख्स की जानकारी एक सीलबंद लिफाफे में पेश करने को कहा है. दरअसल एक मृतक महिला के पति द्वारा अदालत में याचिका दायर करने के बाद यह निर्देश दिया है.More Related News