
हाजीपुरः घर से बुलाकर दबंगों ने की युवक की हत्या, तीन दिनों के बाद पोखर में मिली लाश
ABP News
सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुंआरी पानापुर गौराही में गांव के पास ही पोखर से बरामद हुआ शव.पिता ने तीन नामजद और कई अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया है मामला, पुलिस ने शुरू की जांच.
हाजीपुर: सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुंआरी पानापुर गौराही में दूसरे समुदाय पर वर्चस्व जमाने को लेकर न्यायालय में सनहा दर्ज कराने के मामले में दबंगों ने एक युवक की हत्या कर दी. शनिवार को गांव के समीप ही एक पोखर से युवक का शव बरामद किया गया. परिजनों ने घटना से पहले ही थाने में शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और तीन दिनों के बाद ही युवक का शव मिल गया. तीन नामजद और कई अज्ञात पर मामला दर्जMore Related News