हाई ब्लड प्रेशर दुनिया भर में असमय मौत की एक प्रमुख वजह- WHO
ABP News
हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर मेडिकल स्थिति है जो स्पष्ट रूप से दिल, दिमाग, किडनी और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ाती है. एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में 1.13 बिलियन लोगों को हाइपरटेंशन है, करीब दो तिहाई मामले निम्न और मध्यम आमदनी वाले मुल्कों में पाए गए.
हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन दुनिया भर में असमय मौत के सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक है और समस्या बढ़ रही है. गौरतलब है कि हाई ब्लड प्रेशर हर साल दुनिया में आठ मिलियन लोगों को मौत तक पहुंचाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हाइपरटेंशन "दुनिया भर में असमय मौत का एक प्रमुख कारण है. 2015 में 4 पुरुषों में से 1 और 5 महिलाओं में से 1 को हाइपरटेंशन था. हाइपरटेंशन दुनिया भर असमय मौत की एक प्रमुख वजह है. इसका बोझ बेतरतीब ढंग से निम्न और मध्यम आमदनी वाले देशों में है, जहां दो तिहाई मामले हाल के दशकों में आबादी के बीच जोखिम कारक की बढ़ोतरी की वजह से पाए गए."More Related News