
हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से इनकार के बाद अब कब शुरू होंगी डीयू में ऑफलाइन कक्षाएं
Zee News
दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार से ऑफलाइन क्लास शुरू करने और मई से सभी परीक्षाएं भी ऑफलाइन लेने के दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के निर्णय में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.
नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार से ऑफलाइन क्लास शुरू करने और मई से सभी परीक्षाएं भी ऑफलाइन लेने के दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के निर्णय में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.
डीयू के निर्णय के खिलाफ दायर की थी याचिका डीयू के इस निर्णय के खिलाफ विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने याचिका दायर की है. याचिका में यह भी कहा गया है कि छात्र जिन पीजी, हॉस्टल या अपार्टमेंट में रहते हैं. वहां एक ही कमरे में कई छात्र रहते हैं तो ऐसी स्थिति में वहां कोविड-19 के नियमों का पालन हो, यह संभव ही नहीं है.
More Related News