
हाई कोरोना पॉजिटिविटी वाले 8 राज्यों को केंद्र के निर्देश- 'जल्दी उठाए सख्त कदम'
The Quint
high corona positivity:हाई कोरोना पॉजिटिविटी वाले 8 राज्यों को केंद्र के निर्देश- 'जल्दी उठाए सख्त कदम', high corona positivity Center's instructions to 8 states with 'Strict steps should be taken quickly',
देश के कुछ जिलों में कोरोना के केस (Corona Cases) फिर से बढ़ने लगे हैं और पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. ऐसे जिले जिन राज्यों में ज्यादा है उन्हें केंद्र सरकार ने सख्त एक्शन लेकर कोरोना को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले 8 राज्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कहा है. evइन 8 राज्यों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी भी साझा करनी है.ये हैं हाई-पॉजिटिविटी वाले राज्यकेंद्र की तरफ से अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा और सिक्कम राज्यों को इस बारे में निर्देशित किया गया है. इन राज्यों में सबसे ज्यादा ऐसे जिले हैं जहां पर पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा- देश में रोजाना मिलने वाले कोरोना केस की संख्या तेजी से नीचे आई है. अब जरूरी है कि हम लगातार हफ्तेभर की पॉजिटिविटी को चेक करते रहें. साथ ही हम जिले के स्तर पर ही कोरोना केस बढ़ने की पहचान करें.राजेश भूषण, स्वास्थ्य सचिवADVERTISEMENTअरुणाचल के 25 में से 19 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेटउदारहण के तौर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में 28 जून से लेकर 4 जुलाई तक 16.2% पॉजिटिविटी रेट रहा है. राज्य के 25 में से 19 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट देखने को मिला है. इसी तरह से बाकी राज्यों में बढ़ते पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए आगाह किया गया है कि वो अपने हाई पॉजिटिविटी वाले जिलों में कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने की कोशिश करें. ADVERTISEMENTकेंद्र ने दिए संक्रमण रोकने के निर्देशस्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में राज्यों को कोरोना संक्रमण को रोकने के कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इनमें कोरोना के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने, टेस्टिंग को बढ़ाने, वैक्सीनेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना केस मिलने की स्थिति में उसकी अच्छे से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और इसके बाद क्वॉरंटीन किया जाते रहना चाहिए. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News