हाईलेवल मीटिंग में PM मोदी को दी Tour Of Duty प्रोजेक्ट की जानकारी, ये है सरकार की प्लानिंग
AajTak
सेना में Tour Of Duty के तहत चार साल के लिए भर्ती करने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे लेकर आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा बलों ने पीएम मोदी को जानकारी दी है.
मोदी सरकार भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं को एक बड़ा अवसर देने की तैयारी कर रही है. लिहाजा Tour Of Duty प्रोजेक्ट के जरिए युवाओं को सेना में छोटे अंतराल के लिए शामिल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये समय 4 साल तक का हो सकता है. इस संबंध में आज एक अहम बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की नई भर्ती योजना के बारे में बताया गया.
तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा बलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की भर्ती के लिए टूर ऑफ़ ड्यूटी (Tour Of Duty) योजना के बारे में जानकारी दी. इसमें बताया गया कि थोड़े अंतराल के लिए सेना में युवाओं को भर्ती करने का मार्ग किस तरह से प्रशस्त किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके जरिए सेना में शामिल हो रहे जवानों की औसत उम्र कम करने का प्रयास रहेगा और रक्षा बलों के खर्चे में भी कमी लाई जाएगी.
सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक को बताया कि सैन्य मामलों के विभाग ने तीनों रक्षा बलों के प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रोजेक्ट को लेकर कई जानकारियां दीं. इसमें बताया गया कि अग्निपथ योजना के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे. भर्ती के लिए कैटमेंट एरिया का भी विस्तार किया जा सकता है. 4 साल के अंत में अधिकांश सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों की ओर से सहायता दी जाएगी.
तर्क दिया जा रहा है कि सेना में अगर कोई 4 साल काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जाएगी और हर कंपनी ऐसे युवाओं को हायर करने में दिलचस्पी दिखाएंगी. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट की वजह सेना को करोड़ों रुपये की बचत भी हो सकती है. एक तरफ पेंशन कम लोगों को देनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ वेतन में भी बचत हो जाएगी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.