हाईटेक हुआ GST विभाग, टोल प्लाजा से होगी ट्रकों की निगरानी, तकनीक के सहारे धरे जाएंगे टैक्स चोर
ABP News
Uttar Pradesh News: अब टोल प्लाजा से गुजरने वाले ट्रकों को तकनीक के जरिए बड़ी टैक्स चोरी से रोका जा सकेगा. ट्रक किस टोल प्लाजा से होकर गुजरा है इसकी जानकारी भी अधिकारियों को हो जाएगी.
GST Story Kanpur: कर अपवंचना को लेकर जीएसटी विभाग की नजरें टैक्स चोरी करने वाले उद्यमियों पर टेढ़ी हो चुकी हैं. जीएसटी विभाग हाईटेक तकनीक के जरिए टैक्स की चोरी को रोकने के लिए अभियान शुरू कर रहा है. अब टोल प्लाजा से गुजरने वाले ट्रकों को तकनीक के जरिए बड़ी टैक्स चोरी से रोका जा सकेगा. मुख्यालय पर बैठकर विभाग के अधिकारी कोई ट्रक कहां से कहां को जा रहा है और ट्रक में क्या माल भरा गया है इसकी जानकारी आसानी से कर लेगा. पान मसाला सुपारी और इसकी पैकेजिंग के मेटेरियल पर जीएसटी विभाग अभियान शुरू कर रहा है. इस अभियान में मुख्य हथियार टोल प्लाजा होंगे. जो ट्रक के नंबर सिस्टम तक पहुंचेंगे और सिस्टम यह बता देगा कि किस ट्रक में क्या माल कब और कहां जा रहा है. पान मसाला कारोबार अचानक फिर कर संग्रह करने वाले विभाग की नजर में चढ़ चुका है. दिल्ली में पैकेजिंग कंपनियों पर कार्यवाही के बाद पान मसाला कारोबार पर बेहद सख्त नजर रखी जा रही है.More Related News