
हाईकोर्ट से संत कबीर नगर के सीएमओ को राहत, फर्जी कोविड सर्टिफिकेट बनाने के मुकदमे पर लगी रोक
ABP News
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संत कबीर नगर में विधायक का फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने के मामले में सीएमओ को राहत दी है. सीएमओ के खिलाफ मुकदमा चलाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है.
लखनऊ. संत कबीर नगर में विधायक का कथित फर्जी कोविड सर्टिफिकेट बनाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने जज को नसीहत देते हुए सीएमओ के खिलाफ मुकदमों पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे आदेश ना दिये जाए जो न्याय तंत्र में बाधा बने. बता दें कि विधायक की फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने के आरोप में सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सुनवाई के दौरना कोर्ट ने कहा कि याची को किसी तरह परेशान ना किया जाए. मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी.More Related News