
हाईकोर्ट द्वारा अस्पताल में भर्ती करने के आदेश के दो दिन बाद कोरोना संक्रमित हुए स्टेन स्वामी
The Wire
स्टेन स्वामी उन 16 शिक्षाविदों, वकील और कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जिन्हें एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत कठोर यूएपीए क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी (84) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अभी दो दिन पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्देश पर उन्हें होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वामी के एक करीबी मित्र ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि करते हुए द वायर को बताया, ‘हमने जेल अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है. जेल के अंदर, एल्गार परिषद मामले में अन्य आरोपियों द्वारा उनकी मदद की गई थी. हमने जेल अधिकारियों से कहा है कि स्वामी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाए. हमने अस्पताल से जेल अधिकारियों को सूचित करने का भी आग्रह किया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन लोगों को स्टेन स्वामी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ पता नहीं चल रहा है और वे इसे लेकर कोशिश कर रहे हैं. स्टेन स्वामी उन 16 शिक्षाविदों, वकील और कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जिन्हें एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत कठोर यूएपीए क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News