![हाईकोर्ट जज ने फ्लाइट में देखे खतरनाक हालात, फिर कोर्ट में कोरोना को लेकर दिया सख्त आदेश](https://c.ndtvimg.com/2020-03/g3dirous_flight-generic-650_625x300_23_March_20.jpg)
हाईकोर्ट जज ने फ्लाइट में देखे खतरनाक हालात, फिर कोर्ट में कोरोना को लेकर दिया सख्त आदेश
NDTV India
Delhi High Court के जज सी हरि शंकर ने देखा कि हवाई यात्री एयरपोर्ट से विमान तक ले जाए जाने तक ठीक ढंग से मास्क नहीं पहने हुए थे. उन्होंने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और आदेश जारी किया.
कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर लोगों की ढिलाई का आलम क्या है, इसे देखकर अदालतों ने भी गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. ऐसा ही वाकया दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court Judge)के जज सी हरि शंकर ने देखा और फेस मास्क को लेकर यात्रियों की लापरवाही को अपनी आंखों के सामने देखा. कोर्ट ने विमान में फेस मास्क (Face Mask) पहनने के निर्देशों का सख्ती से पालन के लिए सभी घरेलू एयरलाइंस और DGCA को दिशानिर्देश जारी किया. फेस मास्क पहनने की हिदायत के बावजूद ऐसा न करने वालों को नो फ्लाई जोन में डालने का निर्देश दिया.More Related News