
हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी BJP ने तेलंगाना निकाय चुनाव के प्रचार के लिए की बड़ी रैली
NDTV India
बीजेपी को पिछले साल तेलंगाना में दिसंबर में निकाय चुनावों में वृहद स्तर पर प्रचार के लिए भी उस समय काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब पार्टी ने अमित शाह, जेपी नड्ढा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो किए थे. लेकिन 30 अप्रैल को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रचार में जुटी है.
कोविड-19 की खौफ पैदा करने वाली दूसरी लहर भी चुनावी रैलियों को लेकर जोश को कम नहीं कर पाइ है. तेलंगाना राज्य में सात शहरी निकायों के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, भारतीय जनता पार्टी ने भारी भीड़ से भरी रैलियों की फोटो ट्वीट की है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी आलोचना के बाद इन पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. तेलगांना राष्ट्र समिति और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां भी कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी करते हुए चुनाव प्रचार कर रही हैं.बीजेपी को पिछले साल तेलंगाना में दिसंबर में निकाय चुनावों में वृहद स्तर पर प्रचार के लिए भी उस समय काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब पार्टी ने अमित शाह, जेपी नड्ढा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो किए थे. लेकिन 30 अप्रैल को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रचार में जुटी है. वारंगल म्युनिसिपल कार्पोरेशन चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार की अगुवाई राज्य इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय कर रहे है, उन्होंने एक मीटिंग में कहा कि बीजेपी का झंडा वारंगल में ऊंचा लहराना चाहिए.More Related News