
‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का निधन
ABP News
प्रख्यात वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का आज 91 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर थे.
पूरी दुनिया में ‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का आज 91 साल की उम्र में निधन हो गया. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि शीर्ष धान वैज्ञानिक लोंगपिंग का निधन हुनान प्रांत की राजधानी चांगसा के अस्पताल में हुआ. चीन के राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक हु पीसांग ने कहा, ‘‘कुछ शब्द युआन की उपलब्धि के साथ जुड़ेंगे. उन्होंने दुनिया की भूख से मुकाबला करने में मदद की.’’ युआन का 1930 में बीजिंग में जन्म हुआ था. उन्होंने 1973 में उच्च उत्पादन वाले धान की संकर प्रजाति विकसित की थी, जिसकी बाद में बड़े पैमाने पर चीन में खेती की गई और स्थायी रूप से चावल का उत्पादन बढ़ा. चीन में हाइब्रिड धान के जनक युआन लोंगपिंग का आज दोपहर में निधन हो गया.More Related News