हाइपरसोनिक मिसाइलें ख़तरनाक क्यों होती हैं? पढ़िए पूरी कहानी- दुनिया जहान
BBC
अमेरिका, चीन और रूस एक नए तरह के हथियारों की होड़ में शामिल हो गए हैं और अरबों डॉलर खर्च कर हाइपरसोनिक मिसाइलें बना रहे हैं. लेकिन क्या इन नए हथियारों से दुनिया में ख़तरा बढ़ गया है?
बीते महीने चीन के आसमान में बेहद तेज़ गति से रॉकेट जैसी कोई चीज़ उड़ती दिखाई दी. लगभग पूरी धरती का चक्कर लगाने के बाद ये कथित तौर पर अपने लक्ष्य से क़रीब 40 किलोमीटर पहले गिरी.
जानकारों की मानें तो ये नई तरह की हाइपरसोनिक मिसाइल थी, हालांकि चीन ने इससे इनकार किया है.
लेकिन ये भी सच है कि आवाज़ की गति से कई गुना तेज़ चलने वाली मिसाइलें अमेरिका, चीन और रूस के बीच हथियारों की रेस का कारण बन चुकी हैं.
तो दुनिया जहान में इस हफ्ते पड़ताल इस बात की कि हाइपरसोनिक मिसाइल क्या हैं और हमारे लिए ये चिंता का सबब क्यों बन सकती हैं?
More Related News